अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन विधायक ने किया उद्घाटन
मुरादनगर। विधायक अजीत पाल त्यागी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरादनगर पर डिजिटल एक्स-रे मशीन उद्घाटन किया गया तथा यह मशीन मुरादनगर विधानसभा छेत्र की विधायक निधि से जनता के कल्याण हेतु प्रदत्त की है।
इस मौके पर उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को यह संदेश दिया कि उनकी सरकार हर समस्याओं का समाधान करने में तत्पर है एवं सरकार की भिन्न योजनाओं को जनता के अंतिम व्यक्ति की पहुंच तक प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उपस्थित अशोक गोयल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय अग्रवाल, डॉ० जी पी मथुरिया, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० दिनेश वर्मा, डॉ० अनुज एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ० संजय अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदेश में प्रथम बार इस प्रकार की उच्च कोटि की नवीनतम स्थापित की गई है।